Thursday, December 29, 2011

अन्ना ने अनशन खत्म करने का किया ऐलान


मुंबई के एमएमआरडीए मैदान में उपवास पर बैठे अन्ना हजारे ने कहा है कि वह आज अपना अनशन तोड़ देंगे और 30 दिसंबर से रामलीला मैदान में फिर से आंदोलन करेंगे। पिछले कुछ दिनों से लगातार बीमार चल रहे अन्ना हजारे से डॉक्टरों ने गुर्दे खराब होने का खतरा बताते हुए उनसे तुरंत अनशन तोड़ने की अपील की थी। अन्ना ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि वह देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ इस आंदोलन को जारी रखेंगेजिसके लिए वह पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के दौरान खुद सरकार के खिलाफ प्रचार करेंगे। इससे पहलेवह 30 दिसंबर से दिल्ली के रामलीला मैदान में एक बार फिर आंदोलन शुरू करेंगे। उन्होंने युवा वर्ग से अपील की कि वे इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...